Wednesday, July 20, 2011

सतगुरु जी महाराज से लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर १५ जुलाई को राधा स्वामी सत्संग आश्रम भिवानी में परम संत हुजूर कंवर सिंह जी महाराज से आशीर्वाद लेते कर्मपाल गिल और उनकी धर्मपत्नी यशवंती देवी। महाराज जी के साथ बैठे हैं उनके गुरुमुख शिष्य भाई हरिकेश जी।